Rahul Dravid ने बोर्ड के पाँच करोड़ रुपए लेने से क्यों किया इनकार!




भाई Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) आप कमाल हो। बोर्ड ने Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) को पाँच करोड़ रुपये दिये। Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) ने मना कर दिये। Hindustan Times (हिन्दुस्तान टाईम्स) के मुताबिक़ Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) ने कहा कि मुझे उतने ही पैसे दो जीतने मेरे सपोर्ट स्टाफ (support staff) को दे रहे हो। यानी पाँच करोड़ के बजाए मुझे भी ढाई करोड़ रुपये ही दो। जैसा कि बैटिंग कोच विक्रम राठौर (batting coach Vikram Rathore ), बोलिंग कोच पारस महंबरे (Bowling coach Paras Mhambrey) और फ़ील्डिंग कोच टी दिलीप (Fielding coach T Dilip) को मिल रहा है। भाई ग़ज़ब है ये आदमी। तभी तो इसके बारे में Rohit Sharma (रोहित शर्मा), अपने Hitman (हिटमैन) की ये पोस्ट है। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) कहते हैं कि मेरी पत्नी आपको मेरी वर्किंग वाइफ (Working Wife) मानती हैं। मैं भी आपको अपनी वर्किंग वाइफ (Working Wife) मानता हूँ। मेरे जीवन को सँभालने में आपने इतना बड़ा योगदान जो दिया है। जब में छोटा था, तब लाखों लोगो की तरह मेरे हीरो भी आप थे। फिर मेरी ख़ुशक़िस्मती की मुझे आपके साथ खेलने का मौक़ा मिला। और फिर एक कोच के रूप में मैंने आपके साथ इतना समय बिताया। आप इतने बड़े आदमी हो, कितना कुछ आपने अपने जीवन में हासिल किया है, पर आपने ये कभी ज़ाहिर नहीं होने दिया। आप ऐसे साधारण बने रहे कि जो भी मन में मेरे आता, में आपसे कह देता। आपसे मैंने कितना कुछ सीखा है। आप हमेशा मुझे याद रहोगे। मेरी पत्नी आपको मेरी वर्किंग वाइफ (Working Wife) मानती है, और मैं भी आपको यही मानता हूँ। आपके पास एक ही उपलब्धि नहीं थी। और मुझे ख़ुशी है कि हमने मिलके ये ख़ुशी अर्जित की। ये मेरा सौभाग्य है कि आप मेरे कोच भी हो और दोस्त भी। ये कहते हुए Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)  के साथ अपनी एक फोटो डाली हैं जिसमें दोनों ने वर्ल्ड कप (World Cup)  की ट्रॉफी उठाई हुई है। ख़ैर, ये तो बात हुई Rohit Sharma (रोहित शर्मा) की। हम आपको बता दें कि Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)   पिछले सात सालों से एक क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy)  बैंगलोर (Bengaluru)  में चलते हैं। जब वर्ल्ड कप (World Cup)  जीतने के बाद Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)  इस एकेडमी (Academy) में पहुँचे तो देखिए उनका कैसे स्वागत हुआ। काफ़ी देर तक  Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)   का अभिनंदन चलता रहा। जब युवा बच्चों ने बल्ले के साथ उन्हें सलामी दी तो  Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)  ने उनसे बल्ला झुका लेने के लिए कहा। क्योंकि ये ठीक नहीं लगता कि किसी व्यक्ति को इस हद तक सम्मान मिलना चाहिए। हम आपको बता दें कि जहां Gautam Gambhir (गौतम गंभीर) ने केकेआर (KKR)  को छोड़ के टीम इंडिया (Team INDIA) की बागडोर संभाली है, वहीं एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक़ Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) ने  Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)   से अनुरोध किया है कि वो केकेआर (KKR) के कोच आने वाले आईपीएल (IPL) में बन जायें। क्या  Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)  ये अनुरोध Shah Rukh Khan (शाहरुख़ ख़ान) का मानेंगे? क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) को तो ये उम्मीद कम लगती है। Rahul Dravid (राहुल द्रविड़) कोशिश करते हैं कि वो युवा पौध को तैयार करें। और उनका रुझान इसी बात पर होगा।